हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

आज 2 संभाग 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में झमाझम बरसात

 

मध्य प्रदेश में आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, आज भी प्रदेश में झमाझम बारिश होने के पूरे आसार हैं.

मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश के चलते प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है.

 

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में कल भी कई जिलों में जोरदार बारिश हुई, लगातार बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.

सभी नदी नाले लगातार बारिश की वजह से पूरी तरह से उफान पर है.

ऐसे में प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के पास नहीं जाने की अपील की है, जबकि पुल या पुलिया पर पानी होने की स्थिति में किसी भी तरह से उसे पार नहीं करने की बात कही गई है.

वहीं आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि कई जिलों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है.

 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के दो संभाग और 12 जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

रीवा और चंबल संभाग के जिलों के साथा अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया में भारी बारिश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक प्रदेश में बारिश की यही स्थिति रहेगी.

वहीं भारी बारिश ने अब प्रदेश के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. क्योंकि लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है.

 

24 घंटे में बारिश का हाल

बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हुई है।

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कलियासोत कोलार सहित केरवा डैम के गेट को खोला गया है।

सीहोर में तेज बारिश के कारण नदी उफान पर आ गई है। बुधवार रात 10:00 बजे इंदिरा सागर बांध के बारे गेट खोले गए।

ओंकारेश्वर डैम के बारे गेट आज खोले जा सकते हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने 4 संभाग में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े : बरसात में कटहल की खेती से बढ़िया मुनाफा कमाएंगे किसान

 

यह भी पढ़े : फसल बीमा, केसीसी व फसल ऋण योजना के लाभ के लिए करना होगी फसल ई-गिरदावरी

 

शेयर करे