हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अगस्त के महीने में किसान खेत में उगाएं ये सब्जियां

मिलेगा बढ़िया मुनाफा

 

अगस्त के महीने में भरपूर बारिश होती है.

ऐसे में ज्यादा पानी कुछ फसलों के लिए लाभकारी होता है तो कई फसलों के लिए पानी की अधिकता नुकसानदायक भी होती है.

ऐसे में हम यहां बता रहे हैं कि अगस्त महीने में किस सब्जियों की खेती करके किसान बढ़िया मुनाफा हासिल कर सकते हैं.

 

जुलाई के महीने में एक तरफ जहां टमाटर, बैंगन, हरी मिर्च और हरे धनिया की जहां बढ़िया पैदावार होती है.

तो वहीं, किसान अगस्त के महीने में भी अपने खेतों में कई प्रकार की सब्जियों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

दरअसल, मॉनसून के सीजन में भरपूर बारिश होती है, ऐसे में कई फसलों के लिए अधिक बारिश फायदेमंद होती है तो कुछ फसलों के लिए ज्यादा पानी नुकसानदायक है. 

अगर किसान सही वक्त पर सही फसल लगाए तो बढ़िया आमदनी हासिल कर सकते हैं.

आइए जानते हैं अगस्त महीने में किन फसलों की खेती से किसान अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

 

गाजर

किसान अगस्त के शुरुआती दिनों में गाजर की खेती कर सकते हैं. गाजर कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है.

डॉक्टर्स कई तरह की बीमारियों में गाजर का सेवन करने की सलाह देते हैं. इसलिए बाजार में इसकी मांग अक्सर बनी रहती है.

side effects of carrots: excess of eating carrot can cause these health problems know how many carrots should be eaten in a day - जरूरत से ज्यादा गाजर खाने से सेहत को

 

शलजम

इस फसल को सभी प्रकार की भूमि में उगाया जा सकता है.

फसल की बुवाई करते समय ध्यान रखें कि खेतों में जल-निकासी की व्यवस्था काफी अच्छी हो.

Health Tips: हर रोज शलजम खाकर हाई ब्लड प्रेशर समेत कई बीमारियों को कर सकते हैं दूर, जानिए क्या हैं इसके फायदे

 

फूलगोभी

इसकी खेती पूरे साल की जाती है. यह भारत की प्रमुख सब्जी है.

इसको सब्जी, सूप और आचार के रूप में प्रयोग करते हैं. इसके लिए ठंडी और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है.

फूलगोभी News in Hindi, Latest फूलगोभी News Headlines, Breaking फूलगोभी News in hindi, फूलगोभी Live Updates, Photos, Videos & Audio - Navabharat (नवभारत)

 

पालक

पालक की खेती का हरी सब्जियों में विशेष स्थान है.

देश के लगभग सभी भागों में रबी, खरीफ और जायद, तीनों सीजन में इसकी खेती की जाती है.

बरसात के मौसम में पालक का अच्छा उत्पादन होता है.

ऐसे करे देशी पालक की उन्नत खेती, पढ़े पूरी जानकारी

 

धनिया

यह एक बहुउपयोगी मसाला है, जिसको किसान मसालों के रूप में बेच सकते है.

इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

साथ ही धनिये की हरी पत्तियों का सभी सब्जियों में इस्तेमाल किया जाता है. इसे आप अन्य फसल के साथ भी उगा सकते हैं.

धनिया से बनें धनवान - कृषक जगत

 

चौलाई

इसकी खेती के लिए गर्म जलवायु की आवश्यकता होती है, इसलिए यह फसल अधिक गर्मियों और बरसात के मौसम में उगाई जाती है.

इस फसल को कई तरह की भूमि में उगाया जा सकता है, लेकिन अच्छे उत्पादन के लिए जल निकास वाली रेतीली दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है.

छोटी जोत वाले किसानों के लिए बेजोड़ है चौलाई या रामदाना की खेती - Kisan of India

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु आवेदन करे

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन की फसल में तनाछेदक किट नियंत्रण कैसे करें?

 

शेयर करे