हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

भारत सरकार ने 46 कीटनाशकों पर लगाया है प्रतिबंध

भारत में कई कीटनाशक को बैन कर दिया गया है. तो आइए, देखें पूरी लिस्ट

 

किसान नहीं कर सकते हैं इनका इस्तेमाल

सरकार किसानों के हित में आए दिन कोई बड़ा कदम उठाती है. इस वक्त देश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है.

इसके लिए कई कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाया गया है. कीटनाशक फसलों का कीटों से बचाव करने का काम करते हैं.

वहीं, कुछ कीटनाशक फसलों को बर्बाद भी कर देते हैं. माना जाता है कि उन कीटनाशकों में केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है.

फसलों के नुकसान को ध्यान रखते हुए सरकार ने कई कीटनाशकों को भारत में बैन कर दिया है. आइए उनके बारे में जानें

 

8 कीटनाशकों का रजिस्ट्रेशन लिया गया वापस

कृषि मंत्रालय ने उन 66 कीटनाशकों की समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया था, जो अन्य देशों में प्रतिबंधित हैं लेकिन भारत में उनका निर्माण या उपयोग होता है.

हर तरह से की गई समीक्षा के बाद भारत सरकार ने 46 कीटनाशकों के देश में आयात, निर्माण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इसके अलावा, 8 कीटनाशकों का रजिस्ट्रेशन वापिस ले लिया गया है.

तो आइये जानें, किन-किन कीटनाशकों को देश में उपयोग के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

 

इन कीटनाशक को किया गया बैन

  • अलाक्लोर (Alachlor)
  • एल्डीकार्ब (Aldicarb) (vide S.O. 682 (E) dated 17th July20001)
  • एल्ड्रिन (Aldrin)
  • बेंजीन हेक्साक्लोराइड (Benzene Hexachloride)
  • बेनोमिल (Benomyl) (vide S.O 3951(E) dated 8th August, 2018)
  • कैल्शियम साइनाइड (Calcium Cyanide)
  • कार्बेरिल (Carbaryl) (vide S.O 3951(E) dated 8th August, 2018)
  • क्लोरबेंजिलेट (Chlorbenzilate) (vide S.O. 682 (E) dated 17th July 2001)
  • क्लोरडेन (Chlordane)
  • क्लोरोफेनविनफॉस (Chlorofenvinphos)
  • कॉपर एसीटोअरसेनाइट (Copper Acetoarsenite)
  • डायजोनॉन (Diazinon) (vide S.O 3951(E) dated 8th August, 2018)
  • डाइब्रोमोक्लोरोप्रोपेन (Dibromochloropropane) (DBCP) (vide S.O. 569 (E) dated 25th July1989)
  • डिक्लोरवोस (Dichlorovos) (Vide S.O. 3951(E), dated 08.08.2018)
  • डिल्ड्रिन (Dieldrin) (vide S.O. 682 (E) dated 17th July 2001)
  • एंडोसल्फान (Endosulfan
  • एंड्रिन (Endrin)
  • एथिल मर्करी क्लोराइड (Ethyl Mercury Chloride)
  • एथिल पैराथियान (Ethyl Parathion)
  • एथिलीन डाइब्रोमाइड (Ethylene Dibromide) (EDB) (vide S.O. 682 (E) dated 17th July 2001)
  • फेनारिमोल (Fenarimol) (vide S.O 3951(E) dated 8th August, 2018)
  • फेनथियोन (Fenthion) (vide S.O 3951(E) dated 8th August, 2018)
  • हेप्टाक्लोर (Heptachlor)
  • लिंडेन (Lindane) (Gamma-HCH)
  • लिनुरोन (Linuron) (vide S.O 3951(E) dated 8th August, 2018)
  • मैलिक हाइड्राज़ाइड (Maleic Hydrazide) (vide S.O. 682 (E) dated 17th July 2001)
  • मेनाजोन (Menazon)
  • मेथॉक्सी एथिल मरकरी क्लोराइड (Methoxy Ethyl Mercury Chloride) (vide S.O 3951(E) dated 8th August, 2018)
  • मिथाइल पैराथियान (Methyl Parathion) (vide S.O 3951(E) dated 8th August, 2018)
  • मेटोक्स्यूरॉन (Metoxuron)
  • नाइट्रोफेन (Nitrofen)
  • पैराक्वाट डाइमिथाइल सल्फेट (Paraquat Dimethyl Sulphate)
  • पेंटाक्लोरो नाइट्रोबेंजीन (Pentachloro Nitrobenzene) (PCNB) (vide S.O. 569 (E) dated 25th July 1989)
  • पेंटाक्लोरोफेनोल (Pentachlorophenol)
  • फेनिल मरकरी एसीटेट (Phenyl Mercury Acetate)
  • फोरेट (Phorate) (Vide S.O. 3951(E), dated 08.08.2018)
  • फॉस्फैमिडॉन (Phosphamidon) (Vide S.O. 3951(E), dated 08.08.2018)
  • सोडियम साइनाइड (Sodium Cyanide) ( banned for Insecticidal purpose only vide S.O 3951(E) dated 8th August, 2018)*
  • सोडियम मीथेन अर्सोनेट (Sodium Methane Arsonate)
  • टेट्राडिफॉन (Tetradifon)
  • थियोमेटन (Thiometon) (vide S.O 3951(E) dated 8th August, 2018)
  • टोक्साफीन (Toxaphene) (Camphechlor) (vide S.O. 569 (E) dated 25th July 1989)
  • ट्रायजोफॉस (Triazophos) (Vide S.O. 3951(E), dated 08.08.2018)
  • ट्राइडेमॉर्फ (Tridemorph) (vide S.O 3951(E) dated 8th August, 2018)
  • ट्राइक्लोरोएसिटिक एसिड (Trichloro acetic acid) (TCA) (vide S.O. 682 (E) dated 17th July 2001)
  • ट्राइक्लोरफॉन (Trichlorfon) (Vide S.O. 3951(E), dated 08.08.2018)

 

जैविक कीटनाशक उपयोग करने की सलाह

बता दें कि सरकार केमिकल कीटनाशक की बजाय जैविक कीटनाशक के उपयोग को बढ़ावा दे रही है.

जैविक कीटनाशक को तरह-तरह के पौधों खनिजों की मदद से बनाया जाता है. इस तरह के कीटनाशक नॉन टॉक्सिक होते हैं.

जो प्रकृति और इंसान के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं डालते हैं. यह पर्यावरण के अनुकूल होते हैं.

इसके अलावा, केमिकल की तुलना में जैविक कीटनाशक की महक भी काफी अलग होती है.

यह भी पढ़े : 32 जिलों में मूंग और 10 जिलों में होगी उड़द की खरीदी, पंजीयन शुरू

 

यह भी पढ़े : किसानों का 2 हजार 123 करोड़ रुपये का ब्याज माफ करेगी सरकार

 

शेयर करें