हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

11 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

नदी-नाले उफान पर, दो सिस्टम एक्टिव

 

आज यानि गुरुवार को मध्यप्रदेश में सुबह करीब 5.45 से ही भारी बारिश का दौर जारी है।

नदी—नाले उफान पर आ चुके हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए 11 से 12 जिलों के लिए मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

तो वहीं 7 से 9 जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई जा रही है।

 

बीते 24 घंटों में इतनी हुई बारिश

बीते 24 घंटे की बात करें तो नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, संभागों के जिलों में, जबलपुर, भोपाल संभाग के जिलों में, शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा, सागर, ग्वालियर, संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तो वहीं चंबल संभाग के जिलों का मौसम शुष्क रहा।

 

वर्षा के प्रमुख आंकड़े

हरदा में 22, टिमरनी 20, उदय नगर 15, भीमपुर 14, खातेगांव, देपालपुर 13 इंदौर, महू 9, देवास, गौतमपुरा 8, गरोठ, बागली, सनावद, पिपलोदा, भैंस, देही, बदनावर, पेटलावद, सतवास में 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

 

इन जिलों में होगी भारी बारिश

इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, संभाग जिलों में तो चंबल, ग्वालियर, संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

मध्यम से भारी बारिश की संभावना अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल जिलों में भारी बारिश की आशंका है।

तो वहीं इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, शहडोल, सागर, दमोह में बिजली चमकने की आशंका है।

यह भी पढ़े : अधिक पैदावार के लिए बुआई से पहले ज़रूर करें बीज अंकुरण परीक्षण

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन की बोवनी हेतु किसानो के लिए महत्वपूर्ण सलाह

 

शेयर करे