हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अनार की खेती से हो जाएंगे मालामाल

 

ऐसे कमाएं लगातार 24 साल तक मुनाफा

 

किसानों के बीच पिछले कुछ समय में अनार की खेती करने का चलन बढ़ा है. 

भारत में इसकी सबसे ज्यादा खेती उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में होती है.

 

भारत में परंपरागत खेती में लगातार घटते मुनाफे और हर साल प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की वजह से किसानों ने अब अन्य विकल्पों को तलाशना शुरू कर दिया है.

किसान सबसे ज्यादा उन फसलों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिनकी लागत कम है और मुनाफा ज्यादा.

 

24 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं

किसानों के बीच पिछले कुछ समय में आनार की खेती करने का चलन तेजी से बढ़ा है.

 भारत में इसकी सबसे ज्यादा खेती उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में होती है.

ये पौधा 3 से 4 साल में पेड़ बन जाता और फल देने लगता है.

बता दें कि अनार का एक पेड़ तकरीबन 24 साल तक जीवित रहता है यानी आप इतने सालों तक इससे मुनाफा कमा सकते हैं.

 

कब और कैसे लगायें

विशेषज्ञों के अनुसार, अनार के पौधे को अगस्त या मार्च में लगा सकते हैं.

साथ ही इसकी खास बात है कि इसे किसी भी प्रकार की मिट्टी पर उगाया जा सकता है.

इसके लिए किसान एक पौधा लगाने से एक महीने पहले गड्ढे खोद लें. इन गड्ढों को लगभग 15 दिनों तक खुला छोड़ दें.

इसके बाद लगभग 20 किग्रा पकी हुई गोबर की खाद, 1 किग्रा सिंगल सुपर फॉस्फ़ेट, 0.50 ग्राम क्लोरो पायरीफास का चूर्ण तैयार कर इन सभी को गड्ढों की सतह से 15 सेमी. ऊंचाई तक भर दें.

 

सिंचाई

अनार के पौधों के लिए पर्याप्त सिंचाई होना सबसे जरूरी हैं. हर 5 से 7 दिनों में इसकी सिंचाई कर देनी चाहिए.

इसके अलावा ध्यान रखें कि इसके फलों की तुड़ाई तब तक ना करें जब तक यह पूरी तरह से पक ना जाएं.

 

कमाई

अनार की खेती में एक पेड़ से 80 किलो फल मिल सकते हैं. एक हेक्टयर में लगभग 4800 क्विंटल तक का फल निकाला जा सकता है. 

विशेषज्ञों के मुताबिक, एक हेक्टेयर में आनार की खेती से आप आराम से 8 से लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.

source : aajtak

यह भी पढ़े : गेहूं की कटाई के बाद 60 से 65 दिन में आने वाली ग्रीष्मकालीन उड़द की खेती

 

यह भी पढ़े : आधार से लिंक खातों में ही होगा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान

 

शेयर करे